Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

20 घंटे से ज्यादा लेट हुई राजधानी और दुरंतो तो रेलवे यात्रियों को देगा यह सुविधा

नई दिल्ली (ईएमएस)। अगर आप राजधानी और दुरंतो ट्रेन से सफर करते हैं और ट्रेन के देरी से चलने की वजह से आपकी यात्रा में 20 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है तो आपको पानी की एक अतिरिक्त बोतल दी जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने बताया कि फिलहाल राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को सीट पर बैठते ही रेल नीर की पानी की एक बोतल और डिस्पोजेबल कप मिलता है। अगर उनकी यात्रा में 20 घंटे या इससे ज्यादा का समय लगता है, तो उन्हें एक और पानी की बोतल नि:शुल्क मिलेगी। बोर्ड की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा देरी से चलने और यात्री के कुल यात्रा समय में 20 घंटे से ज्यादा लगने पर यात्री को रेल नीर की पानी की एक और बोतल दी जानी चाहिए।

विश्वास के साथ नहीं कह सकते, लाभ के ‎लिए आधार सबसे अच्छा मॉडल है: सुप्रीम कोर्ट

एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई यात्री नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी से सफर करता है तो उसकी यात्रा का वक्त करीब 19 घंटे का है। परिपत्र के मुताबिक अगर वह 20 घंटे से ज्यादा वक्त की यात्रा करके गंतव्य पर पहुंचता है तो उसे पानी की अतिरिक्त बोतल मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close