विदेश

अफगानिस्तान के गजनी विश्‍वविद्यालय में विस्फोट, 8 छात्राएं घायल

काबुल । अफगानिस्तान के गजनी विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक धमाका हुआ जिसमें आठ छात्राएं घायल हो गईं। इन लोगों का प्रांतीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

गजनी के प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख बाज मोहम्मद हेमत ने कहा कि सभी घायल आठ छात्राओं का इलाज चल रहा है। विदित हो कि इससे पहले अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में सोमवार को सुरक्षा बलों के एक मिनीबस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था जिसमें कम से कम दस नागरिकों की मौत हो गई थी और 27 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। अधिकारी के अनुसार, मारे गए सभी स्थानीय नागरिक हैं।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान ने इन दिनों हमले तेज कर दिए हैं। अमूमन हर रोज वे आतंकी हमलों और धमाकों को अंजाम दे रहे हैं। इन हमलों में अधिकांश आम नागरिक ही हताहत हो रहे हैं। एजेंसी हिस

Related Articles

Back to top button
Close