Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ खाली स्टेडियम में खेलने पर हमें फायदा मिलेगा: उस्मान ख्वाजा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि साल के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खाली स्टेडियम में खेलने पर उनकी टीम को फायदा मिलेगा। ख्वाजा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि घरेलू टीम के लिए यह नुकसान का कारण हो सकता है, जब भारत ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेलने आता है तो हम सबको मालूम है कि उनके दर्शक कितना शोर मचाते हैं।

ख्वाजा ने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘यह निश्चित रूप से एक फायदा है। मुझे याद है आखिरी बार जब वे वनडे सीरीज के लिए आए थे, तो भारत के लिए शोर ज्यादा था। विशेष रूप से मेलबर्न में, जब उनके प्रशंसक अंदर आते हैं तो वास्तव में वे आपको इस बात का एहसास कराते हैं कि भारत कब शीर्ष पर है।’

उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही अजीब एहसास है। जब आप भारत में होते हैं, तो आप बड़े पैमाने पर उनके होने की उम्मीद करते हैं। लेकिन आप मेलबर्न और सिडनी में भी कुछ उसी हद का शोर महसूस करते हैं।’

विराट कोहली के नेतृत्व में 2018 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराया था। हालांकि, उस वक्त टीम के मुख्य बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे थे।

इस बात पर ख्वाजा ने कहा कि हमारे गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं और स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी टीम में आ चुके हैं तो इस बार बल्लेबाजी कर्म थोड़ा अलग होगा। उस्मान ख्वाजा को इस बार ऑस्ट्रेलिया के सालाना टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट की सूची में जगह नहीं मिली है तो वे इस बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close