Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशराज्य

मध्‍यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 1900 के पार, 94 लोगों की हो चुकी है मौत

इंदौर/भोपाल । मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर, भोपाल, खरगौन और उज्जैन में लगातार नये मरीज मिलने से प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देररात जारी रिपोर्ट में 65 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच गई है, जबकि 94 लोगों की इस महामारी के चलते मौत चुकी है।

इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में स्थित वायरोलॉजी प्रयोगशाला द्वारा शुक्रवार देर रात 311 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की है। इनमें 255 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 56 पॉजिटिव हैं। नये मामलों के साथ इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1029 से बढ़कर 1085 हो गई है। वहीं, दो मृतकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। इनमें एक 55 वर्षीय पुरुष और एक 75 वर्षीय वृद्ध की शुक्रवार को मौत हो गई थी और उनके सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। इन दो मौतों के बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 हो गई है।

इंदौर में सामने आए नये मामलों को मिलाकर अब मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1902 पर पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1085, भोपाल 360, उज्जैन 102, खरगौन 61, धार 36, खंडवा 35, जबलपुर 31, रायसेन 26, होशंगाबाद 26, बड़वानी 24, देवास 22, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, मंदसौर 08, आगरमालवा 11, शाजापुर 06, सागर 05, ग्वालियर 04, श्योपुर 04, छिंदवाड़ा 04, अलीराजपुर 03, शिवपुरी 02, टीमकगढ़ 02, बैतूल 01, टीमकगढ़ 01 तथा अन्य राज्य के तीन मरीज शामिल हैं। वहीं, कोरोना से अब तक प्रदेश में 94 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में इंदौर के 57, भोपाल 09, उज्जैन 11, खरगौन 06, देवास 06, धार, 01, जबलपुर 01, छिंदवाड़ा 01, मंदसौर 01 और आगर मालवा का एक व्यक्ति शामिल है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close