Home Sliderमहाराष्ट्रराज्य

ज्वेलर्स व्यापारी को 39 लाख का चुना लगाने वाले नटवरलाल को एलसीबी ने जंगल से किया गिरफ्तार, किया अंधेरी पुलिस के हवाले

पालघर : हैदराबाद के ज्वेलर्स व्यापारी को नकली सोना देकर 39 लाख का चुना लगाने वाले मोहम्मद वसीम अब्दुलमाबद खान (32) नामक नटवरलाल को एलसीबी ने विक्रमगढ़ के जंगल से किया गिरफ्तार करके अंधेरी पुलिस के हवाले कर दिया .

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें विक्रमगढ़ के कुछ गाँव वालो से सूचना मिली की एक व्यक्ति पिछले दो दिनों से संदिग्ध अवस्था में विक्रमगढ़ के पास जंगलो में घूम रहा है . सूचना मिलने के बाद बोईसर लोकल क्राईम ब्रांच के सपोनि भीमसेन गायकवाड ने पालघर के एसपी दत्तात्रय शिंदे के आदेशानुसार अपने टीम के साथ जंगल पर छापा मारकर इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके जब जाँच शुरू किया, तो पता चला की यह व्यक्ति पालघर के पिलेना नगर में रहता है .

इस व्यक्ति ने हैदराबाद के रहने वाले एक ज्वेलर्स व्यापारी को एक किलो सोने बेचने के लिए मुंबई बुलाकर उसे नकली सोना देकर उससे 39 लाख रूपये लेकर फरार हो गया था .

ज्वेलर्स व्यापरी ने जिसकी अंधेरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है .जांच के बाद बोईसर लोकल क्राईम ब्रांच ने मोहम्मद वसीम अब्दुलमाबद खान अंधेरी पुलिस के हवाले कर दिया .

Related Articles

Back to top button
Close