Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

Palghar -किसान बील को लेकर ऐसा रहा बंद का असर ,बंद कराने के लिए सडको पर कूदे विरोधी पक्ष के लोग

पालघर : किसान बील को लेकर पालघर जिलें में पालघर ,बोईसर ,दहानू ,वाडा ,तलासरी ,मनोर व आस पास का क्षेत्र करीब 80 प्रतिशत बंद दिखाई दिया. वही इस दौरान मेडिकल ,डेरी ,कंपनिया ,बस ,ट्रेन और कुछ आटोरिक्शा चालू रहे .और तीन बजे सभी दुकाने चालू हो गई .

किसान बील को लेकर किसानो द्वारा 8 दिसम्बर को भारत बंद का एलन करने के बाद इस बंद को लेकर पालघर जिले में भाजपा की विरोधी पार्टियों में होड़ सी मच गई थी . इस बंद को सफल बनाने के लिए शिवसेना ,कांग्रेस ,एनसीपी ,जनतादल, सीपीएम समेत अन्य राजनितिक पार्टियों ने इस बंद को अपना समर्थन देते हुए अपने अपने पार्टी का समर्थन का बोर्ड लगाकर बंद करने के लिए सडको पर कूद पड़े .


सुबह सुबह इन राजनीतिक पार्टी के लोग दुकाने बंद कराते हुए नजर आए. इस दौरान कई जगह से इनके द्वारा जबरदस्ती दुकाने बंद कराने की भी खबरे आई .हालाँकि की इस बंद के दौरान जिले से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई और यह बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा .

वसई विरार में रहा बंद का मिलजुला असर

 वसई विरार क्षेत्र में किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. दुकानदार आंदोलन कारियों के आते ही दुकान के शटर बन्द करते थे, लेकिन उनके जाने के साथ ही दुकानें पुनः सज जाती थी.

वही इस बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से जगह जगह बड़ी संख्या में पुलिस बाल तैनात किये गए थे .और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पालघर के एसपी दत्तात्रय शिंदे समेत पुलिस प्रशासन पूरा चुश्त दुरुस्त नजर आया .

Related Articles

Back to top button
Close