Home Sliderखबरे

Palghar Jila : वसई में आग लगने से तीन कंपनिया जल कर हुई खाक ,10 घंटे में 6 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

keshav bhumi network  ,पालघर,21 जून  :  मुंबई से सटे  पालघर जिला के वसई के वालीव में मर्चेन्ट इंडस्ट्रीज में आग लगने से केमिकल ,और प्लासटिक समेत तीन कंपनिया जल कर खाक हो गई । इस आग पर काबू पाने के लिए वसई -विरार के दमकल की करीब 6 दमकल गाड़ियों को 10 घंटे तक मस्कत करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11.30 बजे के आस पास वालीव में वालीव देवी मंदिर के पीछे मर्चेन्ट इंडस्ट्रीज में एक कंपनी में अचानक आग लग गई और यह आग इतना भयानक थी कि देखते ही देखते इस आग ने अपने आस – पास की दो और कंपनियों को अपने आगोश में ले लिया।

आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद वसई -विरार की घटना स्थल पर पहुंची 6 दमकल गाड़ियों के कर्मियों को इस आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 घंटे से ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद इस आग पर काबू पाया गया। गलिमत इस बात की रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई । अभी भी आग पूरी तरह से बुझी नही है जिसे बुझाने के काम मे अभी भी दमकल कर्मी लगे हुए है।

/

भाईंदर में 22 लाख किंमत का ‘पैंगोलिन’ की खाल जब्त , तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार……..

Related Articles

Back to top button
Close