Home Sliderखबरेबिज़नेस

दस वर्ष पूरे होने पर एचसीएल टेक ने पेरिस में खोला अत्याधुनिक कार्यालय

नई दिल्ली । शिव नाडार के स्वामित्व वाली सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक ने पेरिस में एक नये अत्याधुनिक कार्यालय का शुभारंभ किया है। इसके साथ कंपनी के फ्रांस में 10 साल भी पूरे हो गए हैं।

एचसीएल टेक ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि फ्रांस में दस साल की यात्रा न केवल एचसीएल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि यह इस यूरोपीय देश में भविष्य और त्वरित विकास यात्रा के लिए सशक्त दृष्टि का प्रतीक भी है। 2009 से एचसीएल ने फ्रांस में उद्यमों को नवाचार के माध्यम से अपने व्यवसाय को बदलने में मदद की है।

दूसरी तरफ बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 1,078.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 1,089.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,069.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 4.45 रुपये या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,074.00 रुपये पर बंद हुआ। एजेंसी हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close