Home Sliderखबरेविदेश

हांगकांग में प्रदर्शनों के चलते ट्रेन सेवा बंद

हांगकांग । हांगकांग में शनिवार को प्रदर्शनों के कारण रेल सेवा बंद कर दी गई है। लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के नकाब पहनने पर रोक लगाए जाने के लेकर हिंसा भड़कने के बाद ऐसा किया गया है।

कई जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन होने पर रखरखाव कर्मचारियों को भी क्षतिग्रस्त स्टेशनों पर जाकर स्टेशनों पर नुकसान का निरीक्षण और आंकलन करने से पूर्व अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है।

पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के साथ संयुक्त रूप से क्षति का आंकलन करने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस, लाइट रेल और एमटीआर बस सहित हैवी रेल को कवर करने वाली सभी सेवाओं को 5 अक्टूबर को फिर से शुरू नहीं किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के कानून का आखिरी बार इस्तेमाल करीब 50 साल पहले हुए हिंसक प्रदर्शनकारियों और दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए किया गया था। ये प्रतिबंध अनधिकृत और पुलिस की मंजूरी के बाद आयोजित सभाओं पर लागू होंगे। इसका अभिप्राय यह नहीं है कि चीन के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र हांगकांग में आपातस्थिति है। एजेंसी हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close