सोमवार तक के लिए लोकसभा की बैठक स्थगित.
National.नई दिल्ली, 03 फरवरी= संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही दो बार बाधित होने के बाद दोपहर एक बजे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस ने कार्यवाही स्थगित करने की मांग की। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दिवंगत सांसद ई. अहमद और उनके परिवार के साथ अस्पताल की तरफ से हुए दुर्व्यवहार के मुद्दे की जांच के लिए एक संसदीय समिति गठित की जाए।
ये भी पढ़े ; सुप्रीम कोर्ट से भी आसाराम को लगा झटका , जमानत देने से इनकार.
लोकसभा की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस ने ई. अहमद के निधन को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया। कांग्रेस मांग कर रही थी कि बैठक स्थगित की जाए और अहमद के निधन और अस्पताल की ओर से इस जानकारी को विलंब से दिए जाने के मामले को उठाने का मौका दिया जाए। किंतु, लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की बैठक शुरू कर दी। इस कारण कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और बैठक 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। 12 बजे के बाद बैठक फिर शुरू हुई तो हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 1 बजे और फिर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।