Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिले राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली/श्रीलंका, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत दौरे पर आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ शनिवार को मुलाकात की, इस दौरान सुरक्षा तथा आतंकवाद रोधी सहयोग के मसले पर दोनों नेताओं ने चर्चा की । दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट तक बातचीत हुई ।

इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। सिंह ने इस बैठक के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुये बताया कि उनकी विक्रमसिंघे से हुई बातचीत बहुत लाभप्रद रही और उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद और सुरक्षा के संबंध में आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की। श्रीलंकाई प्रधानमंत्री यहां तीन दिवसीय यात्रा पर आये हुये हैं । उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य व्यापार, निवेश और समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Back to top button
Close