उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर राजधानी में अलर्ट

लखनऊ, 12 अगस्त : 15 अगस्त स्वतत्रंता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को मद्देनजर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। एसएसपी के निर्देश पर होटल, धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों के बारे में होटल मालिकान से ब्यौरा लिया जा रहा है। 

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद राजधानी में चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां के विधानसभा, प्रतिष्ठित इमारत व धार्मिक स्थलों पर पुलिस का पहरा पहले से लगा दिया गया है। चारबाग, बस अड्डों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

साथ ही, सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने इलाके में आने वाले सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर गश्त करें। होटल में आने वाले अतिथियों की ब्यौरा होटल मालिकान से लें। जिन चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे अगर खराब है, तो उसे भी जल्द से जल्द ठीक करा लें। 

शिव नगरी में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर

दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों पर भी यातायात पुलिस अपनी नजर बनाये रखें। शहर सीमाओं पर पुलिस चेकिंग लगायी जाये कोई भी वाहन बिना चेक किए शहर में प्रवेश न कराये। एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

Related Articles

Back to top button
Close