Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेदेशराज्य

उप्र में महंगी हुई शराब, पेट्रोल-डीजल के भी बढ़े दाम

लखनऊ। लॉकडाउन के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए योगी सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का निर्णय किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।

मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि देशी शराब में पांच रुपये प्रति बोतल की दर से वृद्धि की गई है। इस तरह अब 65 रुपये की शीशी 70 में और 70 वाली शीशी 80 रुपये में मिलेगी। इसी तरह विदेशी मदिरा में इकोनॉमी और मीडियम शराब में 180 एमएल तक 10 रुपये, 180 से 500 एमएल में 20 रुपये व 500 एमएल से अधिक में 30 रुपये की वृद्धि की गई है। रेगुलर और प्रीमियम शराब में 180 एमएल तक 20 रुपये, 180 से 500 एमएल में 30 रुपये व 500 एमएल से अधिक में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। विदेशों से आने वाली शराब में 180 एमएल तक 100 रुपये, 180 से 500 एमएल में 200 रुपये व 500 एमएल से अधिक में 400 रुपये की वृद्धि की गई है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस तरह मूल्य वृद्धि से सरकार को 2350 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

शराब बिक्री बन्द होने से अवैध कारोबार में हुआ इजाफा
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही लॉकडाउन में शराब की बिक्री बन्द होने से लोगों की फूड हैबिट में शामिल होने के कारण इसी मांग की बदौलत अवैध शराब बड़े पैमाने पर गांव-गांव बनने लग गई। मई के पहले सप्ताह तक 80,020 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसमें 499 भट्टियां पकड़ी गईं। 3526 एफआईआर दर्ज करते हुए 3627 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

1,178 करोड़ रुपये का हो सका टैक्स संकलन
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हमारी आर्थिक स्थिति इस महीने काफी कमजोर रही है। 12,141 करोड़ के टैक्स की मांग के सापेक्ष 1,178 करोड़ रुपये का ही संकलन हो सका। वर्तमान ​परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त संसाधन जुटा बेहद आवश्यक हो गया है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने डीजल में 01 रुपये और पेट्रोल में 02 रुपये प्रति लीटर वृद्धि का निर्णय किया है।

2070 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व होगा प्राप्त
इसके बाद पेट्रोल की अब वर्तमान मूल्य 71.53 से बढ़कर 73.91 रुपये पर और डीजल 62.86 के बजाय 63.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक्री होगी। उन्होंने बताया कि किसानों, ट्रांसपोर्ट और उद्योगों में डीजल की खपत को देखते हुए मूल्य में कम वृद्धि की गई है। मूल्य वृद्धि आज रात से लागू हो जायेगी। खन्ना ने बताया कि राज्य में 470 करोड़ लीटर और 1130 करोड़ लीटर की खपत है। मूल्य वृद्धि होने के बाद राज्य सरकार को इससे सालाना 2070 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

गाजियाबाद में शराब नहीं मिलने पर सेनेटाइजर के सेवन से मौत
उन्होंने बताया कि हद तो हो गई जब गाजियाबाद के मोदीनगर में तीन लोगों ने शराब नहीं मिलने पर सेनेटाइजर का सेवन कर लिया। सेनेटाइजर में एल्कोहल होने के कारण उन्होंने ऐसा किया, इस वजह से उनक मौत हो गई। इसी तरह कानपुर में भी अवैध शराब की वजह से तीन लोगों की मौत हुई। इसको देखते हुए अब शराब की बिक्री होने पर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इसमें मूल्य वृद्धि की जा रही है।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश लोकस्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश 2020 सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दे गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close