विदेश

ईरान ने अमेरिका की कुश्ती टीम को वीजा देने से मना किया.

International.तेहरान, 04 फरवरी = ईरान ने अमेरिका की कुश्ती टीम के खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया है। सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले पर नाराजगी जताते हुए ईरान ने यह कदम उठाया है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष समिति ने शुक्रवार को इस मामले की जांच की और फैसला लिया कि अमेरिका की फ्री स्टाइल कुश्ती टीम को वीजा नहीं दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा, ट्रंप की नीतियों का विरोेध ईरान ने अमेरिका की कुश्ती टीम को आने से रोककर किया है। अमेरिका की टीम 1979 में हुई ईरानी क्रांति के बाद यहां 15 टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुकी है। अमेरिका की खेल संस्था ने 30 जनवरी को कहा था कि वह ईरान के केर्मानशाह में 16-17 फरवरी को होने वाले कुश्ती विश्व कप में अपनी टीम भेजेगी।

Related Articles

Back to top button
Close