उत्तर प्रदेशखबरेदेश

उप्र में 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने 30 जनवरी तक सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद (Schools and colleges closed) करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 23 जनवरी तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बार फिर स्कूल एवं कॉलेजों को 30 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन स्तर पर विचार के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close