उत्तराखंडखबरेराज्य

ऋषिकेश: मणिकूट पर्वत परिक्रमा 8 मार्च को.

Uttarakhand.ऋषिकेश, 06 मार्च=  मणिकूट पर्वत परिक्रमा यात्रा आठ मार्च को पांडव गुफा से पूजा-पाठ के बाद प्रारंभ होगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष रमेश उनियाल ने दी। उन्होंने बताया कि परिक्रमा समिति के संरक्षक राही बाबा के संचालन में आयोजित की जाएगी, जिसका शुभारंभ पांडव गुफा में पूजा-पाठ के बाद होगा।

परिक्रमा यात्रा पांडव गुफा से गरुड़ चट्टी, फूल चट्टी, काली कुड, पीपल कोटी, हिंडोलाखाल, कुशा सील, विंध्यवासिनी, बीन नदी, गौरी वीरभद्र बैराज, गणेश चैड, भैरव घाटी होते हुए पांडव गुफा में पहुंचकर समाप्त होगी।

उनियाल ने बताया कि यह यात्रा देवादिदेव महादेव के वर्णन पर आधारित है मणिकूट पर्वत हिमालय की परिकि काल से भक्तगणों द्वारा की जाती रही है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। जो लोग इसमें किसी कारणों से पैदल चलने में असमर्थ रहते हैं उनके लिए वाहनों की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Back to top button
Close