Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कश्मीर में दो साल तक के लिए चुनाव रद्द हो : सुब्रह्मण्यम स्वामी

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को कश्मीर में कम से कम दो साल के लिए चुनाव रद्द करने की सलाह दी है। स्वामी ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, केंद्रीय चुनाव आयोग को कम से कम दो साल के लिए वहां चुनाव रद्द कर देना चाहिए ताकि शांति प्रबल हो और हिंसा के मुद्दे सुलझाए जा सकें।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि कश्मीर में शांति और बनाए रखने के लिए सरकार को हथियार, गोला-बारूद और पैसे के साथ 10 हजार सैनिक भेजने चाहिए ताकि वे राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रख सकें। उन्होंने यह बात चेन्नई के आरके नगर उप-चुनाव को रद्द करने के निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद कही है।

लोकसभा में उठा कुलभूषण जाधव का मुद्दा, कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बडे पैमाने पर हिंसा के बीच मात्र 6. 5 प्रतिशत मतदान हुआ है। हिंसा में 6 नागरिकों की जान गई और 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। इस सीट पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Close