Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

केरल में बाढ़ के बाद लोग अब इस मुसीबत से जूझ रहे …..

नई दिल्ली (20 अगस्त):  केरल में फिलहाल बारिश तो थम गई, लेकिन बर्बादी और तबाही अब भी जारी है। 10 ज़िलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है, लेकिन अब भी हज़ारों लोग जगह जगह फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए सेना और दूसरी टीमें जी-जान से जुटी हैं। लोगों को बाढ़ वाली जगह से निकालकर साफ सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। केरल में बाढ़ का पानी तो बह गया है, लेकिन पीछे छोड़ गया है ऐसी मुसीबत जिससे पार पाना यहां के लोगो के लिए आसान नहीं। बर्बादी के सैलाब से अस्त-व्यस्त हुई जिंदगी धीरे-धीरे ही सही, लेकिन पटरी पर लौट रही है।

केरल में बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है और इस कम होते पानी के साथ-साथ यहां के लोगों की भी जिंदगी धीरे ही सही, लेकिन पटरी पर आना शुरु हो गई है। बाढ़ आई थी तो तबाही का सैलाब लाई थी। अब पानी तो बह गया, लेकिन पीछे छोड़ गया बर्बादी का कीचड़ और मुसीबतों का अंबार। लगातार हो रही मूसलाधार बरिश अब रुक-रुक कर हो रही है। जिससे पूरी तरह डूब चुके इलाकों में पानी का स्तर कम होता जा रहा है।

सिद्धु के जनरल बाजवा के गले मिलने पर हो रही हैं देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

राज्य के कई बांधों के गेट भी बंद कर दिए गए। ऐसे में लोग अब फिर से घरों ओर लौट रहे हैं। जो घर अभी कुछ दिन पहले तक पीनी में पूरी तरह डूब चुके थे, वहां अब पानी तो नहीं बीमारी को कई मुसीबतों को दावत देने वाला कीचड़ जमा हो गया है, जिसे लोग निकालने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं केरल के कुछ और भी इलाके हैं, जहां जिंदगी फिर पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है। जो सड़के नदी जैसी दिखने लगी थी, कुछ दिन पहले तक यहां नाव चल रही थी, लेकिन अब फिर से गाड़िया चलने लगी हैं।

Related Articles

Back to top button
Close