उत्तराखंडखबरेराज्य

खेल दिवस पर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

रुद्रपुर, 29 अगस्त : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आदर्श कॉलोनी स्थित चामुण्डा पार्क में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कराटे कोच ऋषि पाल भारती व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। 

मंगलवार को पार्षद महेन्द्र कुमार आर्य और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सागर ने बताया कि कराटे कोच ऋषि पाल भारती वर्ष 2012 से दुर्गा धर्मशाला मैन बाजार में निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण कराते हैं। जिसके फलस्वरूप उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करके कई बच्चे स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के अन्दर खेल की भावना उत्पन्न करनी चाहिए, जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो सके और आगे चलकर समाज व देश का नाम रोशन कर सके। 

पार्षद ने कहा कि उभरती प्रतिभाओं का हमें सम्मान करना चाहिए तथा हर तरह से उनकी मदद भी करनी चाहिए। कुछ खिलाड़ियों की आर्थिक पक्ष कमजोर होने के कारण वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में पीछे रह जाते हैं। ऐसे खिालाड़ियों के प्रोत्साहन व मदद के लिए आगे आना होगा। 

पार्षद महेन्द्र आर्य ने कहा कि खेल में समाज व देश का नाम रोशन करने वाले बच्चों का हमें समय-समय पर सम्मान करना चाहिए, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है तथा वह और अच्छा करने का प्रयास करते हैं। इस दौरान सोनू हरबोला, राजकुमार, किरन पाल सिंह, दलीप सागर, मनोज सागर, रामानन्द, किशन पाल, छत्रपाल सिंह, रोहित सागर, मोनू सागर, जौनी, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close