उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

गौ सेवा के लिए मुस्लिम युवाओं ने कांजी हाउस में की साफ सफाई.

वाराणसी, 11 अप्रैल (हि.स.)। सूबे में योगी सरकार बनते ही स्वच्छता अभियान के साथ गौ सेवा की बयार भी बहने लगी है। गौ सेवा के लिए मुस्लिम युवा और उनसे जुड़ी संस्थाएं भी आगे आने लगी है।

मंगलवार को यह नजारा भोजुबीर स्थित नगर निगम के कांजी हाउस (पशु बन्दी गृह) में दिखा। अंजुमन इस्लामिया के बैनर तले वहां पहुंचे मुस्लिम युवाओं ने पूर्व पार्षद मो. शाहिद अली खां मुन्ना के अगुवाई में कांजी हाउस में स्वच्छता अभियान चलाने के बाद वहां बंद पशुओं को केला, हरी घास और गुड़ रोटी चना ख्ररबूज खिलाया।

योगी राज में खनन मुक्त होंगी नदियां, खनन माफियाओं पर होगी कार्रवाई

इस दौरान शाहिद अली मुन्ना ने समाज के दोनों वर्गो के सम्पन्न लोगों से अनुरोध किया कि शहर के भोजुबीर और नक्खीघाट स्थित कांजी हाउस में बंद गाय और अन्य बेजुबान जानवरो को चारा खिलाया करेंं। गायों से अपनीऔलाद की तरह प्यार करें। इसमें मो. अली पोपी, अहमद खां, सलमान खां, निसार, जोहा खां,अशोक, धनश्याम गुप्ता आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
Close