उत्तराखंडखबरेराज्य

ग्रामीणों ने मनाया पर्यटन पर्व लोक उत्सव

गोपेश्वर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र चमोली तथा जनदेश संस्था द्वारा उर्गम घाटी के सलना गांव के ग्रामीणों ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पर्यटन पर्व लोक उत्सव मनाया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

उर्गम घाटी के सलना गांव में बुधवार को आयोजित गोष्ठी में नेहरू युवा केंद्र चमोली के जिला युवा समन्वयक डॉ. योगेश धस्माना ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के साथ ही ग्रामीणों को पहाड़ी उत्पादकों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में अनेक प्रकार के उत्पाद हैं जो काफी उंचे दामों में बाजारों में बिकते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में इसका उत्पादन नहीं हो पा रहा है। 

उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए भी युवाओं को आगे आने को कहा। जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया। इस मौके पर रंगकर्मी जितेंद्र कुमार ने अपने गीतों से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। 

Related Articles

Back to top button
Close