उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

छठ पूजा के लिए चारबाग बस अड्डे से स्पेशल बसों का संचालन शुरू

लखनऊ,23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज ) ने लखनऊ से पूर्वांचल के बीच छठ पूजा स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर दिया है। ये बसें राजधानी के चारबाग बस अड्डे से चल रही हैं।

रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी के चारबाग बस अड्डे से बलिया के बीच छठ पूजा स्पेशल बसें चला दी गई हैं। ये वोल्वो बसें चारबाग बस अड्डे से रोजाना रवाना होंगी। इन बसों में सीटों की बुकिंग ऑनलाइन अथवा टिकट काउंटर से कराया जा सकता है। इसके अलावा चारबाग से बलिया के बीच रोजाना रात साढ़े दस बजे वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। 

स्टेशन प्रबंधक वीएन तिवारी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली की वोल्वो, जनरथ, एसी शताब्दी व स्कैनिया बसों में सीटें खाली है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इन बसों में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Close