उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

यूपी : एक ही पण्डाल में एक तरफ वर-वधू लेंगे सात फेरे तो दूसरी तरफ होगा निकाह

बांदा, 17 फरवरी : जिला मुख्यालय पर 18 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आगाज 117 जोड़ों के विवाह से होगा। एक तरफ जहां पण्डित मंत्रोच्चारण के साथ वर-वधू को सात फेरे व जयमाल कराएंगे वहीं दूसरी तरफ काजी दूल्हा-दुल्हन के बीच निकाह कबूल करवाएंगे।

इसी साल शुरू हुई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पहले महीने फ्लॉप रही, क्योंकि जनवरी माह में सहालग नहीं थी। इस वजह से इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। अब 18 फरवरी को प्रशासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सरकारी खर्च पर 117 जोड़ों का विवाह कराने का निर्णय लिया है। योजना के तहत पंजीकरण का काम जारी है। प्रशासनिक अधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जोरशोर से लगे हुए हैं। इसका नोडल विभाग समाज कल्याण विभाग को बनाया गया है। सामूहिक विवाह के लिए प्रदेश सरकार ने 6 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। वैवाहिक समारोह यहां के पं. जे.एन डिग्री कालेज में होगा। इसी पण्डाल में काजी मुस्लिम जोड़ों का विवाह कराएंगे तो दूसरी तरफ गायत्री परिवार के परिव्राजक रमाकान्त त्रिपाठी भांवर व टीका की रस्म पूरी करवाएंगे।

पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 22 मोबाइल बरामद

जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेष कुमार (आईएएस) ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के खाते में 20 हजार रुपए भेजे जाएंगे। दिव्यांग या तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता के खाते में 24 हजार रुपए भेजे जाएंगे। सभी जोड़ों को सोने-चांदी के आभूषण, पलंग, कुर्सी, सिलाई मशीन, गद्दा आदि उपहार में दिए जाएंगे। समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसमें प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, नरैनी विधायक राजकरन कबीर, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, बबेरू विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा आदि शिरकत करेंगे। (हि.स.)

Related Articles

Back to top button
Close