खबरे

जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान का व्यवहार अमानवीय : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान की कैद में बंद भारतीय कुलभूषण यादव से मिलने गई उनकी पत्नी और मां के साथ हुए दुर्व्यवहार को अमानवीय और भारतीयों की भावनाओं काे आहत करने वाला बताया है । 

उन्होंने बुधवार को अमेरिका के हावर्ड, एमआईटी और स्टेंनफोर्ड विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों के 17 सदस्यीय समूह से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सदैव अपने आसपास के देशों के साथ मिलजुलकर रहना चाहता है लेकिन कुछ देश अलग ही सोच रखते हैं। 

करीब 40 मिनट चली वार्ता में उपराष्ट्रपति ने शिष्टमंडल से कहा कि पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी के मंगलसूत्र तक उतरवा दिए गए जिससे भारतीय आहत महसूस कर रहे हैं। इस तरह का व्यवहार पाकिस्तान के लिए भी अच्छा नहीं है। हालांकि वह इसे उपकार के रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश कर रहा है। 

इस दौरान उन्होंने अापातकाल और देश में लम्बे समय तक एक पार्टी की सरकार जैसे विषयों पर बात की। उन्होंने वर्तमान सरकार के प्रयासों और भारत के वैश्विक दृष्टिकोण पर पर भी उनसे बातचीत की। (हि.स.)।

आगे पढ़े :वाह रे पाकिस्तान, भूल गया महिला सम्मान!

Related Articles

Back to top button
Close