खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

ठाणे के नए स्टेशन को राज्य शासन की मंजूरी

मुंबई 6 जुलाई (हि स ) विगत कई वर्षों से प्रतिक्षित ठाणे शहर के प्रस्तावित नए रेलवे स्टेशन के लिए राज्य सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है इस स्टेशन के लिए निर्धारित की गई भूमि अब तक राज्य शासन के ही आधीन ही है |

मुलुंड व ठाणे स्टेशन के बीच राज्य के मनोरोग चिकित्सालय की रिक्त पड़ी 14 एकड़ भूमि पर ठाणे मनपा ने रेलवे के सहयोग से नए स्टेशन बनाने की योजना एक दशक पूर्व बनायीं थी ताकि नए स्टेशन बनाने से मुलुंड रेलवे स्टेशन की 24 प्रतिशत तथा ठाणे की 31 फीसदी रेल यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सके | इस नए स्टेशन के निर्माण में राज्य के ठाणे स्थित स्वास्थ विभाग के मानसिक अस्पताल की खाली पड़ी भूमि को स्थानांतरण में देरी की वजह से ये योजना बाधित हो रही थी ,परन्तु मंत्रिमंडल द्वारा स्टेशन के लिए उक्त भूमि सोपें जाने के निर्णय के बाद नए स्टेशन के निर्माण को हरी झंडी मिल गई | 

उल्लेखनीय है कि राज्य के स्वास्थ विभाग को मानसिक चिकित्सालय की भूमि के बदले में टीडीआर दिया जायेगा जिससे अस्पताल का पुनर्विकास किया जा सके | इस सन्दर्भ में आगे कार्रवाई के लिए वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव ,स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव तथा ठाणे महानगर पालिका के आयुक्त की सयुंक्त समिति बनाई जाएगी | ठाणे को स्मार्ट शहर बनाने के तहत ठाणे पूर्व में कोपरी के निकट नया स्टेशन बनाया जाना है | गौर तलब है कि ठाणे से शिवसेना के पहिले सांसद स्वर्गीय प्रकाश परांजपे ने ही इस योजना की बुनियाद रखी थी, जिसमे उन्होंने प्रतावित जगह पर लोकल रेलों के लिए टर्मिनस बनाने का सपना देखा था | 

बताया जाता है कि उक्त भूमि के ट्रांसफर में बिलम्ब की वजह से नए स्टेशन के शुरु होने में चार साल और बीत गए ठाणे के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के अथक प्रयासों व ठाणे के सांसद राजन विचारे द्वारा गत चार सालों से मनपा व रेलवे के बीच समन्वय स्थापित किये जाने से ही स्टेशन बनने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो सका है | गौर तलब कि 165 वर्ष पुराने ठाणे स्टेशन पर रोजाना पांच लाख यात्रियों की भीड़ को नियोजित करने के लिए ही ठाणे के लिए एक और स्टेशन स्टेशन की निहायत जरुरत थी | 

Related Articles

Back to top button
Close