Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को अंडमान निकोबार जाएंगे राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 05 अप्रैल = केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से अंडमान निकोबार द्वीप समूह की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। यात्रा के दौरान गृहमंत्री राष्ट्रीय स्मारक, सेलुलर जेल, पोर्ट ब्लेयर में शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे|

इस दौरान वह केन्द्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल जगदीश मुखी सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। अगले दिन राजनाथ सिंह, गुप्तापारा गांव में सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए नींव का पत्थर रखेंगे। वह मस चर्च में स्वर्गीय बिशप जॉन रिचर्डसन के कब्रिस्तान में पुष्पहार भी अर्पित करेंगे।

आय से अधिक सम्पत्ति मामला: वीरभद्र ने हाईकोर्ट के आदेश को SC में दी चुनौती .

निकोबार में गृहमंत्री पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सुनेमी मेमोरियल की गैलरी भी देखेंगे। राजनाथ सिंह मलक्का में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे और मलक्का में आदिवासी परिषद के कप्तानों और अन्य जनजातीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

वह रॉस आइलैंड और गवाह लाइट एंड साउंड शो की यात्रा करेंगे। वह आईटीएफ ग्राउंड, पोर्ट ब्लेयर में पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद द्वारा सिविक रिसेप्शन में भी शामिल होंगे। उनकी यात्रा के आखिरी दिन गृह मंत्री हेवलॉक द्वीप की यात्रा भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close