Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

मुंबई, 13 जून = महाराष्ट्र में दसवीं (एसएससी) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष यह परीक्षा परिणाम 88.74 प्रतिशत रहा। बाराहवीं (एचएससी) की तरह दसवीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों के पास होने का प्रतिशत 86.51 प्रतिशत रहा तो वहीं लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 91.46 है। फेल हुए विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा आगामी 18 जुलाई को ली जाएगी।

राज्य शिक्षण मंडल के अनुसार 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। कोकण विभाग का परीक्षा परिणाम अव्वल आया है। कोकण में 96.18 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 48 हजार 470 है। 17 लाख विद्यार्थियों में से 01 लाख 08 हजार 915 विद्यार्थी एटीकेटी की परीक्षा में पास हुए हैं। राज्य मंडल के अनुसार 56 विषयों में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं और 10 विषयों में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। दसवीं के विद्यार्थियों को 24 जून को अंकतालिका दे दी जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष ने फेल हुए विद्यार्थियों से परीक्षा की तैयारी करने को कहा।

Related Articles

Back to top button
Close