Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

दूसरे वन डे में भारत ने श्रीलंका को 141 रन से हराया, श्रृंखला में 1-1 से की बराबरी

मोहािसम्बर : भारत ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 141 रन से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक (नाबाद 208) की बदौलत 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन ही बना सकी।उल्लेखनीय है कि श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले एकदिवसीय में भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय 17 दिसम्बर को खेला जाएगा।

श्रीलंका की तरफ से पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने शतक लगाते हुए नाबाद 111 रन बनाए।

भारत की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 2 और भुवनेश्वर कुमार ,वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने 1-1विकेट लिया।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 115 रनों की साझेदारी की। धवन 68 रन बनाकर पथराने की गेंद थिरिमाने को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 88 रन बनाकर 328 के कुल स्कोर पर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए। रोहित के साथ अय्यर ने 213 रनों की साझेदारी की। 354 के स्कोर पर धोनी 7 रन बनाकर परेरा के दूसरे शिकार बने। 50वे ओवर की आखिरी गेंद पर 392 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर परेरा के तीसरे शिकार बने। रोहित 208 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close