खबरेस्पोर्ट्स

देशभर में कई खेल प्रोत्साहन योजनाएं लागू कर रही है सरकार : गोयल

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। खेल मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) 8-25 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं सहित प्रतिभाशाली खेल व्यक्तियों की पहचान के लिए देशभर में कई खेल प्रोत्साहन योजनाओं को लागू कर रहा है और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

एक लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि विभिन्न खेल विषयों में भावी महिला प्रशिक्षुओं सहित प्रतिभाशाली खेल व्यक्तियों की पहचान करने के लिए साई ने देशभर में फैले 289 साई स्पोर्ट्स केंद्रों के माध्यम से 27 खेल विषयों में नियमित खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 10 क्षेत्रीय केंद्र और 02 शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में, 13684 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान लिया गया है और देशभर में साईं योजनाओं के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिनमें से 4032 महिला प्रशिक्षु हैं।

Related Articles

Back to top button
Close