Home Sliderदेशनई दिल्ली

देशभर में IPS के 938 पद हैं खाली

नई दिल्ली, 01 अगस्त : गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के कुल 4843 पद स्वीकृत हैं और 1 जनवरी 2017 की स्थिति के अनुसार आईपीएस अधिकारियों की 4843 की अधिकृत संख्या की तुलना में 3905 आईपीएस उपलब्ध हैं। ऐसे में आईपीएस के 938 पद रिक्त हैं।

रिजिजू ने यह जानकारी एक लिखित प्रशन के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या का निर्धारण करना, उस विशेष कैडर की कार्यात्मक आवश्यकता पर निर्भर करता है। आईपीएस कैडर, नियम 1954 के नियम 4(2) के अनुसार केन्द्र सरकार, सामान्यतया प्रत्येक पांच वर्षों के अंतराल पर संबंधित राज्य सरकारों के लिए आईपीएस की अधिकृत संख्या को संशोधित करती है।

उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारियों की रिक्तियों को भरने के लिए आईपीएस के बैच-आकार (प्रत्यक्ष भर्ती) को सीएसई, 2005 से 88 से 103, सीएसई, 2008 से 130 और सीएसई, 2009 से 150 तक बढ़ा दिया गया है। राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नति के द्वारा भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज करने के भी प्रयास किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close