Home Sliderखबरेबिहार

बिहार में बड़ा हादसा : धू-धूकर जली बस, जिंदा राख हो गए कई यात्री !

पटना, सनाउल हक़ चंचल (25 मई ) = बिहार के नालंदा में गुरुवार को अचानक एक बस में आग लग गई, जिसमें कई यात्री जिंदा जल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडि़यां विलंब से पहुंची। बाबा रथ नाम की यह बस पटना से शेखपुरा जा रही थी।  फिलहाल घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं . 

बताया जा रहा है कि बस के हरनौत पहुचंते ही उसमें अचानक आग लग गई। कहा जा रहा है कि बस के इंजन पर रखे ज्वलनशील पदार्थ में  इंजन की गर्मी से आग लग गई। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ लोग आग का कारण शॉर्ट सर्किट भी बता रहे हैं। इस बाबत पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल इन्कार कर रही है।

यह भी पढ़े : अंधविश्वास : मासूम बच्चे की बलि देकर टुकड़ों में काटा शव , पुलिस के भी उड़े होश !

बताया जा रहा है कि सबसे पहले बस के बोनट में आग लगी। उसके बाद अचानक यह आग पूरे बस में फैल गई। जब तक लोगों को संभलने का मौका मिलता, आग पूरी तरह बस में फैल गई थी।

खास बात यह है कि आग लगने के घंटों बाद तक फायर ब्रिगेड की गाडि़यां नहीं पहुंचीं थीं। स्‍थानीय लोगों ने अपने स्‍तर से आगे पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच दर्जनों  लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालंकि की मरने वालो की संख्या को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है .

घटना को लेकर इलाके में जबरदस्‍त तनाव है। मृतकों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी.

Related Articles

Back to top button
Close