Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

बीएचयू कुलपति हों बर्खास्त, जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.)। स्वराज इंडिया के सहयोग से यूथ स्वराज ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला उठाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला।

स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अनुपम ने छात्राओं पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बीएचयू कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी को तत्काल हटाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सरकार को एक सर्वदलीय जांच कमेटी गठित कर बीएचयू भेजनी चाहिए। उन्होंने कहा कुलपति को तुरंत हटाया जाना चाहिए। उनके रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। केवल एसएचओ के ट्रांसफर से काम नहीं चलेगा। 

अनुपम ने कहा, ‘हर मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी बेबाक प्रतिक्रिया देने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस मसले पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक कि अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान छात्राओं का प्रदर्शन देख उन्होंने रूट क्यों बदल लिया? गंगा मां और शक्ति का सम्मान करने वाले मोदी सरकार में नवरात्र के पहले दिन शक्ति की प्रतीक छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया। ये बेहद शर्मनाक है।’ 

Related Articles

Back to top button
Close