Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

पोर्ट ऑफ स्पेन, 26 जून : भारत और मेजबान देश के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एकतरफा रहा। भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से हराया।

बारिश के साये में हो रहा 50 ओवर का यह मैच 43 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 310 रन बनाए । इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम छह विकेट पर 205 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही भारत इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेज गति से रन बनाते हुए एक अच्छी शुरुआत दी। आजिंक्य रहाणे ने 104 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बना कर शतक पूरा किया। शिखर धवन ने 59 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 66 गेंदों पर 04 चौकों और 04 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए और भारत ने 43 ओवर में 05 विकेट पर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हार्दिक पांड्या (04) और युवराज सिंह (14) का बल्ला चल नहीं पाया। धोनी 13 रन और केदार जाधव 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

जीत के लिए 311 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम शुरू से ही दबाव में आ गई। किरन पॉवेल जीरो रन पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे और आउट होकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप को छोड़कर कोई टिककर नहीं खेल पाया। शाई होप ने 88 बॉल पर 81 रन बनाए जिसमें 05 चौके और 03 छक्के शामिल रहे। शाई होप का अहम विकेट कुलदीप यादव ने लिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 09 ओवर में 50 रन देकर 03 विकेट झटक लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 05 ओवर में 9 रन देकर 02 विकेट लिए। वेस्टइंडीज 43 ओवरों में 06 विकेट पर 205 रन ही जोड़ पाई और 105 रन से हार गई। इस मैच में आजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close