खबरेमहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र – सरकार ने किसानों से ‘’पीएम किसान सम्मान निधि’’ का पैसा मांगा वापस ,पालघर के डीएम ने जारी किया फरमान

पालघर : ‘’पीएम कृषि सम्मान निधि योजना’’ (PM KISAN) के तहत पालघर जिला के 2594 किसान के खाते में जमा हुए 2 करोड़ 30 लाख 86000 हजार रूपये के निधि को सरकार को वापस करने के लिए पालघर के डीएम डॉ.माणिकराव गुरसल ने किसानो को निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद जिला के 2594 किसानो में से 426 किसानो ने 40 लाख 62 हजार रूपये सरकार को वापस कर दिए हैं।

पालघर जिला के 2594 किसानों को वापस करना पड़ेगा , 2 करोड़ 30 लाख 86000 हजार रूपये की निधि..

 अभी कुछ महीने पहले पीएम कृषि सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की तरफ से पालघर जिला के किसानो के खातो में  करोडो की राशि जमा की गई थी .लेकन अभी कुछ दिनों पहले प्रशासन के ध्यान में आया की जिले के 1131 अपात्र किसानो के खाते में 4617 हफ्ते में 92 लाख 34 हजार ,इसी प्रकार इनकम टैक्स भरने वाले 1463 किसानो के खाते में 6926 हफ्ते में 1 करोड़ 38 लाख 52हजार रुपये जमा हो गए है .यह मामला सामने आने के बाद पालघर के डीएम डॉ.माणिकराव गुरसल ने किसानो को यह राशि सरकार को वापस करने का निर्देश जारी किया है .

साथ ही जिला के 5501 किसानो का फिजिकल जांच करने लिए जिले के सभी तहसीलदार, गट विकास अधिकारियों और तालुका कृषि अधिकारियों को आदेश जारी किया है .जिसमे 2049 किसानो का फिजिकल जांच पूरा हो चुका है .

Related Articles

Back to top button
Close