Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मोदी सरकार की नीतियों से अर्थव्यवस्था खराब हो रही : चिदंबरम

नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व वित्त मंत्री और पी. चिदंबरम ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है। चिदंबरम कोल्हापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के ‘भारतीय अर्थव्यवस्था: परिदृश्य एवं असर’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

चिदंबरम ने कहा, “नोटबंदी एक बेवकूफी भर फैसला था वहीं माल एवं सेवाकर (जीएसटी) एक अच्छा विचार था। मैं जब वित्त मंत्री था तो 2006 में मैंने इसका प्रस्ताव रखा था। हालांकि, बीजेपी तब विपक्ष में थी और उसने आठ साल तक इसका जमकर विरोध किया। साल 2014 में जब वह सत्ता में आई तो उसने जीएसटी को गलत तरीके से पेश किया।” पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में जीएसटी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बन गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ‘बैंकिंग संकट’ से निपटने में पूरी तरह असफल रही है।

Related Articles

Back to top button
Close