खबरेदेशनई दिल्ली

राजनीतिक हिंसा के खिलाफ केरल में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन.

नई दिल्ली, 23 जनवरी =  केरल में कथित तौर पर माकपा समर्थित अराजक तत्वों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के खिलाफ जनाधिकार समिति विरोध प्रदर्शन करेगी।

मंगलवार को जंतर-मंतर के नजदीक केरल भवन पर होने वाले इस प्रदर्शन में संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि केरल में जारी राजनीतिक हिंसा को ‘संगठित बर्बरता’ करार देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आरोप लगाया था कि केरल की माकपा सरकार इन हमलों पर ‘नीतिगत चुप्पी’ साधे हुई है।

28 दिसम्बर को कोझिकोड के भाजपा नेता कन्नन के घर में माकपा कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी थी। हादसे में कन्नन की पत्नी विमला घायल थी जिसकी सोमवार को मौत हो गई।

इस बाबत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे नंदकुमार का कहना है कि पिछले साल सरकार में वापसी के साथ ही माकपा कार्यकर्ता महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close