Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

रोहित के तूफान में उड़े श्रीलंकाई, भारत ने जीती टी-20 श्रृंखला

इंदौर,22 दिसम्बर : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक (118) की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में 88 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले ली। 

रोहित के 118 रनों के दम पर भारत ने 20 ओवर में 260 रन बनाए। टी20 में ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में श्रीलंकाई टीम 17.2 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना पाई। एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नही उतरे।

श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4, कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और के एल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की।रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 118 रन की तूफानी पारी खेली। रोहित को चमीरा ने अपनी गेंद पर धनंजय के हाथों कैच आउट करवाया। 

लोकेश राहुल ने 49 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली। वो शतक से चूक गए लेकिन धोनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। राहुल को नुवान प्रदीप ने अपनी गेंद पर विकेट के पीछे डिकवेला के हाथों कैच आउट करवाया। हार्दिक पांड्या 10 रन बनाकर कैच आउट हुए। उनका कैच समाराविक्रमा ने पकड़ा। 

श्रेयस अय्यर बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हुए। धोनी 28 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और परेरा ने दो-दो जबकि चमीर ने एक विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button
Close