खबरेस्पोर्ट्स

लीबिया पर लगा प्रतिबंध हटाएगा फीफा

त्रिपोली (ईएमएस) । विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने को लेकर लीबिया पर लगा प्रतिबंध जल्द ही हटाया जाएगा।

लीबिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति परिषद (सरकार के) प्रमुख फैज सराज को फीफा अध्यक्ष इन्फेंटिनो से एक आधिकारिक पत्र मिला है। सरकार के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, इन्फेंटिनो ने पुष्टि की है कि फीफा समिति द्वारा सौंपी गईं रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए उनके पास मौका है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि लीबिया में अंतर्राष्ट्रीय मैचों को लौटने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। इन्फेंटिनो ने कहा कि फीफा जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगा। फीफा का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने लीबिया पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर अप्रैल में वहां का दौरा किया था। देश में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फीफा ने 2003 में अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने को लेकर लीबिया पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button
Close