उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

विधानसभा चुनाव : फाफामऊ में त्रिकोणी लड़ाई.

Uttar Pradesh.इलाहाबाद, 13 फरवरी = जिले के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 51 हजार तीन मतदाओं के बीच सभी पार्टिया और निर्दल प्रत्याशी जोर अजमइस में लग चुके है। सभी ने अपने-अपने दांव लगा चुकी है। बीजेपी का अपनादल गठबंधन का फायदा मिला तो सभी पार्टियों को पटकनी देने में कामयाब हो सकते है।

उक्त विधानसभा सीट से कुछ जानकारों से मिले अनुमानित जातीय आकड़े इस प्रकार बताये जा रहे है। इस विधानसभा सबसे अधिक मतदाता यादव विरादरी का है जिनकी संख्या लगभग 62 हजार । दूसरे नम्बर पर ब्राम्हण मतदाता है सवर्ण मतदातों की बात करें तो सबसे अधिक सवर्णो वर्ग के मतदाता 70 हजार है। दलित मतदाताओं की संख्या लगभग 40 हजार बताये जा रहे है। लगभग 30 हजार मुस्लिम मतदाताओं का आकड़ा बताया गया है। 28 हजार के मौर्य मतदाता, 40 हजार पटेल तथा शेष बचे हुए अन्य सभी जाति के मतदाता है।
सपा के प्रत्याशी अंसार अहमद अपने मूल मतदाताओं और क्षेत्र में पांच वर्ष में किये गये कार्यो के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जीत सुनिश्चित मान रहे है। वहीं बसपा के इस सीट से ब्राम्हण प्रत्याशी मनोज पाण्डेय बसपा के मूलमतदाताओं के साथ ही गुण्डागर्दी और सुसाशन के भरोसे वोट मांग कर अपनी जीत हासिल करने में जुटे हुए है।

वहीं भाजपा के प्रत्याशी विक्रमाजीत मौर्य सबका साथ-सबका विकास के साथ मतदाओं को अपने पक्ष में मतदान करने की गुणागणित लगाने में जुटे हुए है। राष्ट्रीय लोकदल से राम सजीवन और लोकदल से चन्द्रिका प्रसाद साहू, युवा विकास पार्टी से पवन त्रिपाठी, बहुजन अवाम पार्टी से रघुनाथ, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (ए) से सतेन्द्र प्रसाद मौर्य, सुधा पटेल से भारतीय संगम पार्टी, निर्दल अवनीश पाण्डेय, कमलेश कुमार, राजकुमार के चुनाव मैदान में है। इस तरह कुल बाहर प्रत्याशी अपना भाग्य चमकाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके है।

Related Articles

Back to top button
Close