खबरेबिहारराज्य

शिवहर के हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार,कई मामलों में था आरोपी

पटना/न्यूज़ डेस्क

विकास पटेल की गिरफ्तारी से अनुमंडल क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूट गई है ।अब गिने-चुने नक्सली रह गए हैं ,जिसकी गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित कराई जाएगी इस बात से का खुलासा डीएसपी दिनेश पांडे ने पांडे ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिवहर के हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कहीं ।उन्होंने कहा कि पकड़े गए नक्सली ने अपने  स्वीकुति ब्यान में बताया है कि वह सबसे पहले 2015 के जनवरी में अवैध शराब के साथ शिवहर के पूर्णिया में पकड़ा गया था ,इस कांड में उसके विरुद्ध स्थानीय थाने में 5 / 15 कांड संख्या दर्ज कराई गई थी। उसके बाद उसे जेल भेज दिया  जेल जाने के क्रम में उसकी मुलाकात हाडकोड नक्सली  सदस्य कैलाश ठाकुर से हुई, जहां  वह ठाकुर के बातों से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में से जुड़ गया ।

तत्पश्चात वह अप्रैल 2015 में जेल से जमानत पर छूट के घर आया घर आने के बाद वह विभिन्न लोगों से रंगदारी वसूलने का धंधा अपना लिया। इस क्रम में उसने पुरनहिया प्रखंड के प्रमुख के पति मनोज से बीस हजार रूपये की रंगदारी की मांग की यह  घटना सितंबर माह की है ,साथ ही शिक्षक राजेंद्र राम से भी10 की रंगदारी मांगी थी ,,हालांकि दोनों जगह से रंगदारी के रूप में उसे एक भी पैसा नहीं मिला। उसके बाद वह नक्सली सदस्यों के साथ जूडकर  नक्सली के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में मेजरगंज में विधानसभा चुनाव के दौरान बम विस्फोट की योजना अपने साथियों के साथ बनाई हलाकि  इस योजना का उदभेदन हो जाने के बाद वह पुलिस गिरफत मे आ गया उसमे भी काड संख्या 48/15दज हुई और जेल गया।जेल से आने के बाद वह हाल मे पकडीदयाल के राधा ईटभटटा पर अपने तीन साथियों के साथ रंगदारी मागने गया ,जहा उसके एक साथी पकडे गये,वही ये अपने एक साथी के साथ भागने मे सफल रहा,जिस मामले भी उसके ऊपर पकडीदयाल थाने मे काड संख्या 43/18 दर्ज है।

Related Articles

Back to top button
Close