खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

सिंगापुर के एक मालवाहक जहाज में आग के बाद हुआ ‎विस्फोट , एक भारतीय स‎हित चार लोग लापता

मुंबई (ईएमएस)। अगत्ती द्वीप पर सिंगापुर के एक मालवाहक जहाज में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया ‎जिससे जहाज पर कैप्टन समेत भारतीय चालक दल के 13 सदस्य थे। तटरक्षकों ने कहा कि चालक दल के चार लोग जिसमें एक भारतीय भी शामिल है, जो गायब हैं। भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर हुई इस घटना का कारण फिलहाल नहीं पता चल पाया है।

मुंबई में तटरक्षकों के मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) ने कहा कि उन्हें सिंगापुर के ध्वज लगे मालवाहक जहाज मायस्र्क होनैम से इस घटना के बारे में सूचना मिली। यह जहाज सिंगापुर से एक मार्च को रवाना हुआ था और 27 क्रू सदस्यों, जिसमें 13 भारतीय शामिल हैं, के साथ मिस्र के सुऐज जा रहा था। जहाज का कप्तान एक भारतीय है।

चालक दल के बाकी सदस्य फिलीपींस, ब्रिटेन, रोमानिया और थाईलैंड के हैं। जब हादसे की सूचना मिली, उस समय जहाज लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप से 650 (कोच्चि से 1300 किलोमीटर पश्चिम की तरफ) समुद्री मील की दूरी पर था। जहाज 7860 टीईयू कंटेनर में अज्ञात माल ले जा रहा था।

Related Articles

Back to top button
Close