Home Sliderखबरेबिहारराज्य

स्थापना दिवस के पहले राजद में बढ़ी खेमेबाज़ी, लालू की विरासत की नई दावेदार बनी ऐश्वर्या

पटना/एस.एच.चंचल

पटना : फेसबुक विवाद के बाद तेजप्रताप यादव ने भले ही हैकिंग की बात कहकर मामले को शांत करने की कोशिश की हो लेकिन अब एक बार फिर से स्थापना दिवस समारोह के पहले राजद में खेमेबाज़ी तेज होते दिख रही है. राजद के अंदर इस बार का संकट इसलिए भी ज्यादा गंभीर है क्यूंकि आग लालू प्रसाद के परिवार में लगी है. लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच इया वक़्त में दूरी बढती दिखी है.

तेजप्रताप ने बढाई लालू परिवार की मुश्किलें

लालू प्रसाद के जेल जाने से लेकर उनकी बीमारी तक से उनका परिवार पहले से ही मुसीबतों में घिरा है ऐसे में बड़े एते तेजप्रताप यादव के हालिया रुख ने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. कभी अपने बयानों से तेजप्रताप पार्टी को बैकफूट पर ला रहे हैं तो कभी उनके सोशल मीडिया अकाउंट से हुए पोस्ट से बवाल मच रहा है. दरअसल परिवार से लेकर पार्टी तक में छोटे भाई तेजस्वी के बढ़ते कद से परेशान तेजप्रताप अपने करीबी नेताओं को भी पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका में रखना चाहते हैं. जानकार बताते हैं की मौजूदा विवाद लालू परिवार में बर्चस्व की लड़ाई के अलावे कुछ भी नहीं.

मिशन 2019: कांग्रेस पर मंडराया टूट का खतरा, महागठबंधन नीतीश के नाम पर ख़तरे में

विवादों में स्थापना दिवस समारोह

5 जुलाई को राजद का 22वां स्थापना दिवस समारोह है. लालू प्रसाद अपने इलाज के लिए मुंबई में हैं इसलिए इस कार्यक्रम में वह मौजूद नहीं होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में तेजस्वी यादव को समारोह का उद्धघाटन करना है. राजद की तरफ से भेजे गये आमंत्रण पत्र में तेजप्रताप यादव और मीसा भारती का नाम नहीं होना पहले से ही विवाद को बढ़ा रहा है. ऊपर से तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने स्थापना दिवस के लिए जो बैनर – पोस्टर लगाये हैं उसमे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या की भी तस्वीर लगा गई है. तेजप्रताप – ऐश्वर्या की शादी को अभी दो माह भी पूरे नहीं हुए लेकिन राजद के पोस्टर – बैनरों में ऐश्वर्या की मौजूदगी यह संकेत दे रही है कि लालू परिवार में नये सियासी दावेदार की इंट्री हो चुकी है. मौजूदा हलचल के बाद अब सबकी नजरें कल होने वाले स्थापना दिवस समारोह पर टिकीं होंगी.

Related Articles

Back to top button
Close