Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ( 71वर्ष) (Ahmed Patel) का आज सुबह साढ़े तीन बजे निधन हो गया. उनका गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे उन्हें (ICU) में रखा गया था। उनके निधन की जानकारी उनके बेटे फैसल पटेल ने दी.

 

अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे. अहमद पटेल ने एक अक्टूबर को ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि ”बहुत दुख के साथ यह सूचना दी जा रही है कि आखिरकार मेरे पिता अहमद पटेल का 25 नवंबर को रात 3:30 बजे देहावसान हो गया. करीब एक माह पहले उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनकी तबीयत बहुत खराब थी. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे.”

Related Articles

Back to top button
Close