2020 तक ट्रेनों के सभी कोच होंगे बायो टॉयलेट से लैस
लखनऊ, 08 सितम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन वर्ष 2020 तक ट्रेनों के सभी कोचों को बायो टॉयलेट से लैस करेगा। अब तक कुल 750 कोचों में बायो टॉयलेट लगाए जा चुके हैं।
लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2020 तक ट्रेनों के सभी कोचों को बायो टॉयलेट से लैस किया जाएगा। अभी तक कुल 750 कोचों में बायो टॉयलेट लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे अब यात्रियों के फीडबैक के जरिए कमियों को दूर करेगी। साथ ही जिन स्टेशनों पर सुविधाएं नहीं है उन्हें भी जल्द बढ़ाया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि पुरानी रेल पटरियों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेन में यात्रियों से फीडबैक लिया जा रहा है ताकि रेल व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन अब गंदगी को लेकर सख्त हो गया है, इसलिए गंदगी करने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा।