उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

CM योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को किया तलब

लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद को तलब किया। उन्होंने राजधानी में बढ़ रहे अपराध को लेकर जमकर फटकार लगाई और जल्द ही कड़े फैसले लेने के लिए निर्देशित किया हैं।

बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में है। कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को लगातार तलब कर रहे है। गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी को तलब किया। राजधानी समेत प्रदेश में विगत दिनों हुए अपराध और उनके खुलासे न होने पर सीएम ने जमकर फटकार लगाई।

अपनी सरकार की पोल खुलने से घबराकर बयानबाजी कर रहे अखिलेश: भाजपा

उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि प्रदेश में अपराध का नाम भी नहीं होना चाहिए कानून का राज्य कायम हो इसके लिए जो भी कर सकते है अवश्य करें। मुख्यमंत्री के हिदायत से अब यह लग रहा है कि प्रदेश में जल्द ही बड़े स्तर से पुलिस अधिकारियों में बदलाव हो सकते हैं और कुछ की छुट्टी भी।

Related Articles

Back to top button
Close