Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

देश में कोरोना के 11 लाख से अधिक नमूनों का परिक्षण : आईसीएमआर

नई दिल्ली । देश भर में सोमवार की सुबह तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के 11 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान जारी कर बताया है कि 04 मई की सुबह 9 बजे तक कुल 11 लाख 07 हजार 233 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

देश में कोविड-19 के लिए रियल-टाइम आरटी-पीसीआर टेस्ट आयोजित करने वाली सरकारी और निजी सहित 363 लैब हैं। जबकि भारत में वर्तमान में 42 प्रयोगशालाएं ट्रूनाट टेस्ट और 21 सीबीएनएएटी टेस्ट के लिए लगी हुई हैं। एक दिन पहले चिकित्सा अनुसंधान निकाय ने कहा था कि वर्तमान में 315 सरकारी और 111 निजी प्रयोगशालाएं हैं, जो कोविड-19 के परिचालन और इसकी रिपोर्टिंग करती हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को कोविड-19 संक्रमितों की देश में कुल संख्या 42,533 हो गई है, जिसमें 1,373 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 2,553 से अधिक कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं और 72 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। वर्तमान में 29,453 सक्रिय मामले हैं, जबकि 11,706 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close