खबरेस्पोर्ट्स

IPL बीच में ही छोड़कर आखिर क्यों दुबई जाना पड़ा इस प्लेयर को.

नई दिल्ली, 20 अप्रैल =  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में पुणे सुपरजॉइंट्स की कमान संभाल रहे ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल से कुछ दिन का ब्रेक लेकर 6 दिन के लिए छुट्टी बिताने दुबई चले गए हैं। स्मिथ लगभग दो महीने से भी अधिक समय से भारतीय दौरे पर हैं। टेस्ट सीरीज के तुंरत बाद स्मिथ आईपीएल की टीम पुणे सुपरजॉइंट्स के साथ जुड़ गए थे।

smith 2

बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ को बीच सीरीज में ही धोनी की जगह पुणे की कप्तानी भी सौपी गई थी।

smith 1

स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने सीजन-10 में जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले ही मैच में पुणे ने मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को मात दी थी।

https://www.instagram.com/p/BTEJ0_cDMvJ/?taken-by=steve_smith49

युवेंटस चैम्पियंस लीग फुटबाल के सेमीफाइनल में, बार्सीलोना बाहर

पुणे की टीम का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ हुआ था जिसमें पुणे को जीत मिली थी। पुणे का अगला मुकबाला 22 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। सीजन-10 में पुणे ने अबतक पांच मैच खेला है जिसमें पुणे को दो में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Close