खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

MGM स्कुल रेप मामला : दूसरी बार भी डीएनए रिपोर्ट आया निगेटिव

मुंबई 22 दिसंबर (हि स ): नेरुल स्थित एमजीएम स्कुल में छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में थाणे जेल में बंद शिक्षक का पुनः हैदराबाद से कराये गए डीएनए रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट में जमा किये जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है | यह निगेटिव आने की जानकारी सूत्रों से मिला है | 

बतादे की नेरुल स्थित एमजीएम स्कूल में एक छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में कोपरखेरने में रहने वाले हरिशंकर शुक्ला उर्फ राज को दिसंबर 2016 में गिरफ्तार किया गया था ।हरिशंकर शुक्ला ने सितंबर महीने में ही उसके खिलाफ बलात्कार का मामला नेरुल पुलिस स्टेशन में दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उपायुक्त और नेरुल पुलिस को पत्र लिखकर डीएनए और नार्को टेस्ट करने की मांग किया था लेकिन इस पर ध्यान ना देकर दिसंबर में गिरफ्तार किये जाने की जानकारी हरिशंकर शुक्ला की पत्नी ने दिया ।

गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस द्वारा डीएनए टेस्ट कराए जाने के बाद कलीना से निगेटिव रिपोर्ट आया ।इसके बावजूद कोर्ट द्वारा जमानत नही दिया गया उल्टा उनका टेस्ट वापस हैदराबाद में कराए जाने की मांग सरकारी वकील द्वारा किया गया जिसके बाद थाने सेसन कोर्ट के न्यायाधीश जाधव ने 23 सितंबर 2017 को नेरुल पुलिस को पुनः डीएनए जांच के लिए हैदराबाद सैंपल भेजने का आदेश दिया गया |

जिसके बाद 16 अक्टूबर को नेरुल पुलिस ने सीबीडी बेलापुर मजिस्ट्रेट के सामने शुक्ला का डीएनए सैंपल लेकर हैदराबाद भेजा था | इस मामले में अब हैदराबाद से डीएनए रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को कोर्ट में जमा किये जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है | सूत्रों की माने तो हैदराबाद से भी निगेटिव रिपोर्ट आया हुआ है | 

Related Articles

Back to top button
Close