Home Sliderखबरेदेशबिज़नेस

यूएस एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को मिला 60 दिन का वक्‍त

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के बीच एक अच्‍छी खबर आई है। अमेरिका की ट्रंप सरकार ने एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को दस्तावेज जमा कराने के लिए 60 दिन का वक्त दे दिया है। दरअसल अमेरिका में रह रहे प्रवासी लोंगो को विभिन्न दस्तावेज जमा करवाने के लिए नोटिस भेजे गए थे। बता दें कि अमेरिका ने प्रवासियों को यह छूट वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए दी है।

अमेरिकी नागरिका एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार देर शाम को जारी अपने आदेश में कहा कि उसके विभिन्न अनुरोधों का जवाब देने के लिए 60 दिन की छूट दी गई है। यूएससीआईएस ने कहा कि नोटिस या अनुरोध का जवाब देने के लिए पहले से निर्धारित तारिख के बाद 60 दिनों के अंदर यदि कोई जवाब मिलता है तो वह उस पर विचार करेगा।

यूएससीआईएस ने कहा कि हमारे कार्यबल तथा समुदाय की रक्षा करने और इस समय आव्रजन लाभों का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए हम कई उपाय कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में भारी संख्‍या में भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close