उत्तराखंडखबरेराज्य

उत्तराखंड में बारिश से फसलों को नुकसान, गर्मी से मिली राहत

देहरादून, 22 अप्रैल (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तेज हवाएं चलीं। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही। गरज के साथ बारिश होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं तेज हवाओं के चलने से कई स्थानों पर पेड़ व टहनियां टूट कर रास्तों पर गिर गए। फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

इन दिनों सूबे में मौसम के मिजाज में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इसके अलावा कहीं-कहीं 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ओले भी गिर सकते हैं।

योगी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने कल जाएंगे दिल्ली

राजधानी देहरादून में शनिवार सुबह लगभग चार बजे से तेज हवाएं चलने लगी और साथ ही वर्षा, चमक, गरज के साथ ओले भी पड़े। इससे तापमान में गिरावट आई है। साथ ही गर्मी से भी राहत मिली। तेज हवाओं व ओले से आम, लीची को भी नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button
Close